*हँसते-हँसते फाँसी पर झुल गये वो .!
क्या गजब-गजब के दीवाने थे .!!
भारत-माता     की      रक्षा    करने .!
 खुद को  गिरवी  कर   देने वाले थे.!!
हँसते-हँसते फाँसी पर झुल गये वो .!
क्या गजब-गजब  के  दीवाने  थे .!!
मान  बड़ाया माँ की  शान बचाया .! 
स्वाधिनता के कैसे-कैसे परवानें थे !!
हँसते-हँसते फाँसी पर झुल गये वो .!
क्या   गजब-गजब  के  दीवाने  थे .!!
खटीया खड़ी कर दी थी अंग्रेज की.!
शहीदों के क्या-क्या ताने - बाने थे !! 
हँसते-हँसते फाँसी पर झुल गये वो .!
क्या   गजब-गजब  के  दीवाने  थे .!!
उनकी शहादत से स्वतंत्र हुए  हम.! 
वो हमें स्वाधिनता दिलानें वाले थे .!!
हँसते-हँसते फाँसी पर झुल गये वो .!
क्या   गजब-गजब  के  दीवाने  थे .!!
आज शहीदो के "शहीद-दिवस" पर .! 
हम भी नमन  करने  वालों में से थे.!!
 हँसते-हँसते फाँसी पर झुल गये वो .!
क्या   गजब-गजब  के  दीवाने  थे .!!
____________अमर शहीदों को कोटी-कोटी नमन
_____________________जय हिन्द °*° वन्दे मातरम्
~~~~~> मनीष गौतम 'मनु'
२३/०३/२०१५
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें