माँ के दर्द का सचित्र वर्णन
किसी ने माँ से पुछा-
तेरा हँसता चेहरा उदास क्यूँ है ?
तेरी आँखों में प्यास क्यूँ हैं ?
जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं ?
फिर वही तेरे लिए "खास" क्यूँ  है ?
माँ का जवाब*****
ओ मेरी आँखो का तारा है
ओ  मेरा राज-दुलारा   है ।
ओ  दुर रहे तो मेरी हँसी मुरझा जाती
ओ पास रहे तो मैँ प्यासी रह जाती ।
उसके पास मेरे लिए वक्त नहीं 
यही  सोच कर मेरा दिल उदास है ।
पर वो मेरे बुढ़ापे की 'आश' है
इसीलिए वो मेरा  "खास"  है  ॥
           ~~~~~~> मनीष गौतम "मनु" 
दिनांक २८/०८/२०१६
सुप्रभात मित्रों -
आने वाला  "पल" और "कल" मंगलमयी हो  
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें